scorecardresearch
 

मध्यम-दूरी की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण

भारत ने गुरुवार को ओडिशा के एक ठिकाने से सतह से हवा में मार करने वाली मध्यम-दूरी की मिसाइल आकाश का सफल परीक्षण किया. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रवक्ता रवि गुप्ता ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X
आकाश मिसाइल
आकाश मिसाइल

भारत ने गुरुवार को ओडिशा के एक ठिकाने से सतह से हवा में मार करने वाली मध्यम-दूरी की मिसाइल आकाश का सफल परीक्षण किया. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रवक्ता रवि गुप्ता ने यह जानकारी दी.

Advertisement

यहां से 230 किलोमीटर दूर तटीय जिले बालासोर के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज ऑफ चांदीपुर (आईटीआर) से स्वदेश निर्मित इस मिसाइल का परीक्षण किया गया. यह मिसाइल 27 किलोमीटर दूरी और 15 किलोमीटर की ऊंचाई तक मार कर सकेगी.

700 किलोग्राम भार की यह मिसाइल 60 किलोग्राम वजन तक के मुखास्त्र वहन कर सकेगी. गुप्ता ने कहा, 'यह एक नियमित परीक्षण था. परीक्षण सफल रहा.'

Advertisement
Advertisement