यूपीए सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल किए गए है. सुशील कुमार शिंदे देश के नए गृहमंत्री होंगे. वहीं पी चिदंबरम एक बार फिर वित्त मंत्रालय का प्रभार संभालेंगे.
सू़त्रों के मुताबिक कॉरपोरेट मामलों के मंत्री एम वीरप्पा मोइली को बिजली मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया जा सकता है. प्रणब मुखर्जी के मंत्रिमंडल से हटने के बाद मंत्रिपरिषद में फेरबदल की जरूरत पड़ी है. राष्ट्रपति निर्वाचित होने से पहले मुखर्जी के पास वित्त मंत्रालय था.
फेरबदल की संभावनाओं के बारे में चिदंबरम ने सीधे कोई जवाब नहीं दिया. गृह मंत्री के तौर पर यहां अपने मासिक संवादददाता सम्मेलन के दौरान यह पूछे जोन पर कि क्या इस मंत्रालय में उनका यह अंतिम संवाददाता सम्मेलन है, उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा नहीं सोचता. मैं महीने में एक बार आपसे मिलकर खुश हूं. मैं जो काम कर रहा हूं उससे मैं संतुष्ट हूं और हम अगले महीने भी मिलेंगे.’
नवंबर, 2008 में मुम्बई आतंकी हमले के बाद गृहमंत्रालय की जिम्मेदारी दिए जाने से पहले चिदंबरम वित्त मंत्री ही थे.