बीजिंग ओलंपिक में 56 साल बाद कुश्ती का कांस्य पदक जीतकर इतिहास बनाने वाले पहलवान सुशील कुमार ने फिर ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई कर लिया है. चीन के ताईयूआन में चल रहे विश्व ओलंपिक कुश्ती क्वालीफाईग टूर्नामेंट में सुशील ने 66 किलो वजन वर्ग का स्वर्ण पदक जीता.
सुशील ने फाइनल मुकाबले में जार्जिया के तुशीशविली को 3-0 हराकर 65 पहलवानों के अपने वजन में प्रथम स्थान हासिल किया.
भारतीय कुश्ती संघ के नये अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के अभी और पहलवान लंदन ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करेंगे क्योंकि इस बार ओलंपिक खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता के लिये जोरदार तैयारियां की जा रही हैं.
सुशील भारत का चौथा पहलवान हो गया है जिसने 27 जुलाई से होने जा रहे लंदन ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई किया है. इससे पहले कजाकिस्तान के अस्ताना में 28 मार्च को एशियाई क्वालीफाईंग प्रतियोगिता से अमित कुमार (55 किलो) ने स्वर्ण पदक और योगेश्वर दत्त (60 किग्रा) ने रजत पदक जीत कर लंदन ओलंपिक के लिये अपना टिकट पक्का किया था.
इसके अलावा इसी प्रतियोगिता से गीता (55 किलो) स्वर्ण पदक प्राप्त कर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनी थी.