scorecardresearch
 

‘झलक दिखला जा’ में थिरकेंगे सुशील कुमार 'करोड़पति'

छोटे पर्दे के मशहूर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पांचवें सीजन में पांच करोड़ रुपये जीतकर रिकार्ड बनाने वाले सुशील कुमार को अब टीवी पर ‘झलक दिखला जा 5’ में अन्य प्रतिभागियों के साथ कदमताल मिलाते देखा जा सकेगा.

Advertisement
X
सुशील कुमार
सुशील कुमार

छोटे पर्दे के मशहूर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पांचवें सीजन में पांच करोड़ रुपये जीतकर रिकार्ड बनाने वाले सुशील कुमार को अब टीवी पर ‘झलक दिखला जा 5’ में अन्य प्रतिभागियों के साथ कदमताल मिलाते देखा जा सकेगा.

Advertisement

सुशील कुमार इस डांस रियलिटी शो में 13वें प्रतिभागी के तौर पर शिरकत करेंगे.

इससे पहले शो में जज की भूमिका निभाने जा रहे करण जौहर, रेमो डिसूजा और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा था कि 13वां प्रतिभागी सभी को हैरान कर देगा और आम आदमी होगा, जिसने रातोंरात लोकप्रियता हासिल की.

सूत्रों ने बताया कि सुशील कुमार शो के 13वें प्रतिभागी के तौर पर भाग लेंगे. इस शो के अन्य प्रतिभागियों में पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनत जयसूर्या, गजल गायक तलत अजीज, बाल कलाकार दर्शील सफारी, भोजपुरी कलाकार रवि किशन आदि हैं.

Advertisement
Advertisement