scorecardresearch
 

इंडियन मुजाहिद्दीन का संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

इंडियन मुजाहिद्दीन के संदिग्ध आतंकवादी और संगठन के अभियान प्रमुख यासीन भटकल के कथित सहयोगी को उत्तर पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक किलोग्राम विस्फोटक और डेटोनेटर बरामद हुआ है.

Advertisement
X
इंडियन मुजाहिद्दीन
इंडियन मुजाहिद्दीन

इंडियन मुजाहिद्दीन के संदिग्ध आतंकवादी और संगठन के अभियान प्रमुख यासीन भटकल के कथित सहयोगी को उत्तर पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक किलोग्राम विस्फोटक और डेटोनेटर बरामद हुआ है.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि असदुल्ला रहमान उर्फ दिलकश (20) को खुफिया सूचना के आधार पर मंगलवार करावल नगर के चंदू नगर से गिरफ्तार किया गया.

बिहार के दरभंगा का रहने वाला दिलकश इंडियन मुजाहिद्दीन द्वारा पश्चिमी दिल्ली के नागलोई में हथियारों के कारखाने से नवंबर में पुलिस कार्रवाई के पहले कथितरूप से फरार हो गया था. इस कार्रवाई में कई संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था.

अधिकारी ने बताया कि दिलकश ने पुलिस को बताया कि उसने हाल ही में चंदू नगर में एक घर किराए पर लिया था जहां से पुलिस ने एक किलोग्राम विस्फोटक, एक डेटोनेटर, एक टाइमर और एक मोबाइल फोन कथितरूप से बरामद किया है.

उन्होंने कहा, ‘वह इंडियन मुजाहिद्दीन के विचारक और प्रेरक मोहम्मद कफील अहमद के संपर्क में आया, जिसे (अहमद को) पहले गिरफ्तार किया गया था. अहमद ने उसे इंडियन मुजाहिद्दीन में शामिल होने के लिए उकसाया. फरवरी 2011 में अहमद ने उसे भटकल से मिलाया जिसने उसे और उकसाया.’

Advertisement
Advertisement