भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में जुटे अन्ना हजारे ने सोमवार को कहा कि आधिकारिक कागजात देखने के बाद उन्हें कोयला ब्लॉकों के आवंटन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका संदिग्ध लगने लगी है.
आंदोलन की अगली रणनीति तय करने के लिए टीम अन्ना की कोर कमेटी की हुई बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में अन्ना ने कहा कि मैंने कागजात देखे हैं और अब मुझे भी कोयला आवंटन में उनकी (प्रधानमंत्री) भूमिका संदिग्ध लगी है.
उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से कहता आया हूं कि मनमोहन सिंह ईमानदार हैं लेकिन कागजात देखने के बाद मुझे भी संदेह हो रहा है.