कलर्स चैनल पर आने वाले रियलिटी शो बिग बॉस के घर में अन्ना के टीम के पूर्व सदस्य स्वामी अग्निवेश की एंट्री होने वाली है. पहले चर्चा थी कि बाबा रामदेव बिग बॉस में आने वाले हैं लेकिन अब स्वामी अग्निवेश के बिग बॉस के घर में एंट्री की पुष्टि हो गई है.
देखें कैसे टीम अन्ना से बाहर हुए स्वामी अग्निवेश?
संभव है कि अग्निवेश मंगलवार को बिग बॉस में एंट्री करेंगे और बुधवार से वो छोटे पर्दे पर लोगों को दिखेंगे.
देखें बिग बॉस में पूनम पांडे के आने की भी चर्चा...
स्वामी अग्निवेश अन्ना हजारे की टीम से जुड़े शख्स थे और अप्रैल के महीने में रामलीला मैदान में अन्ना के अनशन के समय लगातार मंच पर दिखे. अग्निवेश को सीडी कांड के बाद टीम अन्ना से निकाल दिया गया था.
पढ़ें: अग्निवेश ने टीम अन्ना के खातों में पारदर्शिता की मांग की
सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर पहचान बना चुके अग्निवेश की बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड के जरिये एंट्री होगी. बंधुआ मजदूरों के खिलाफ मुहिम चलाने वाले अग्निवेश को नक्सलियों का समर्थक भी माना जाता रहा है.
फोटोः बिग बॉस-5: दो होस्ट, 1 एक विलेन और 13 हसीनाएं
अन्ना आंदोलन के दौरान एक सीडी में स्वामी अग्निवेश और कपिल सिब्बल की बातचीत को दिखाया गया था. इसमें अग्निवेश कपिल सिब्बल को टीम अन्ना के खिलाफ कार्रवाई के लिए उकसाते हुए दिखे. हालांकि अग्निवेश इन आरोपों का खंडन किया लेकिन उन्हें टीम अन्ना से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
तमाम विवादों के बीच बिग बॉस के घर में उनकी एंट्री काफी दिलचस्प होगी.