हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सिलवस्टर स्टेलोन के 36 वर्षीय बेटे सेज अपने घर पर मृत पाए गए हैं. हॉलीवुड स्थित अपने आवास पर सेज स्टेलोन का निधन हुआ है. सिलवस्टर स्टेलोन फिलहाल अपनी नई फिल्म ‘एक्सपेंडेबल्स 2’ के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं.
चिकित्सकर्मियों को आवास पर बुलाया गया, लेकिन उन्होंने सेज को मृत घोषित कर दिया गया. सेज के वकील जॉर्ज ब्राउनस्टेन ने ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ से कहा, 'मुझे यह जानकारी मिली है कि वह अपने घर पर मृत पाए गए हैं. यह एक बड़ी त्रासदी है क्योंकि हमने एक बेहतरीन इंसान को खो दिया है.' पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है, हालांकि पुलिस अभी पूरा विवरण देने की स्थिति में नहीं है.