scorecardresearch
 

सीरिया: आत्‍मघाती हमले में रक्षा मंत्री की मौत

सीरिया की राजधानी दमिश्क में बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा ब्यूरो की इमारत में हुए एक आत्मघाती हमले में देश के रक्षा मंत्री दाऊद रजा, उप रक्षा मंत्री आसिफ शौकत तथा आपातकालीन व राष्ट्रीय सुरक्षा विभाग के प्रमुख हसन तुर्कमानी की मौत हो गई. आसिफ राष्ट्रपति बशर अल-असद के बहनोई थे.

Advertisement
X

Advertisement

सीरिया की राजधानी दमिश्क में बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा ब्यूरो की इमारत में हुए एक आत्मघाती हमले में देश के रक्षा मंत्री दाऊद रजा, उप रक्षा मंत्री आसिफ शौकत तथा आपातकालीन व राष्ट्रीय सुरक्षा विभाग के प्रमुख हसन तुर्कमानी की मौत हो गई. आसिफ राष्ट्रपति बशर अल-असद के बहनोई थे. आंतरिक मंत्री मुहम्मद अल-शार और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रमुख जनरल हिशाम इख्तियार बुरी तरह घायल हैं.

सूत्रों के अनुसार, सीरियाई गृह युद्ध में पूर्व आर्मी जनरल रजा, पूर्व सैन्य खुफिया प्रमुख शौकत और राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख तुर्कमानी की मौत हो गई है. मुहम्मद शार और जनरल इख्तियार की हालत स्थिर है. रजा, सीरिया में सबसे वरिष्ठ ईसाई अधिकारी थे. असद ने उन्हें पिछले वर्ष ही रक्षा मंत्री नियुक्त किया था.

असद सरकार ने रक्षा, उप रक्षा मंत्री व राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख की मौत के जिम्मेदार लोगों को सजा देने की कसम खाई है. सेना के एक बयान में कहा गया है, 'राष्ट्रीय सुरक्षा को हानि पहुंचाने वाले किसी भी हाथ को काट दिया जाएगा. सुरक्षा बलों ने हत्या करने वाले गिरोहों और गैंगों को नष्ट करने की प्रतिज्ञा ली है.

Advertisement
Advertisement