scorecardresearch
 

'सीरिया सैनिकों ने 200 से ज्यादा लोगों की हत्या'

सीरिया की मानवाधिकार संस्था ने कहा है कि सरकारी सैनिकों ने मध्य प्रांत हमा में टैंकों और हेलिकाप्टरों का इस्तेमाल कर 150 से अधिक लोगों की हत्या कर दी, जबकि एक विद्रोही नेता ने यह संख्या 200 से भी अधिक बतायी है.

Advertisement
X
सीरिया
सीरिया

सीरिया की मानवाधिकार संस्था ने कहा है कि सरकारी सैनिकों ने मध्य प्रांत हमा में टैंकों और हेलिकाप्टरों का इस्तेमाल कर 150 से अधिक लोगों की हत्या कर दी, जबकि एक विद्रोही नेता ने यह संख्या 200 से भी अधिक बतायी है.

Advertisement

संस्था के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि अब तक इस हमले में मारे गए 30 ग्रामीणों के शव की शिनाख्त हो चुकी है. विद्रोहियों के नेता अबू मुहम्मद ने बताया कि त्रिमसा गांव पर हुए इस हमले में 200 से भी अधिक लोग मारे गए हैं.

जानकारी के अनुसार इस गांव की आबादी सात हजार है और हमले के बाद यह लगभग खाली हो चुका है. उधर सरकारी समाचार एजेंसी सना ने कहा है कि सेना और ‘आतंकी’ समूहों के बीच संघर्ष हुआ है, हालांकि इसने मरने वाले लोगों की संख्या जाहिर नहीं की है.

 

Advertisement
Advertisement