सीरिया में सरकार समर्थक एक न्यूज चैनल पर हुए हमले में कम से कम चार पत्रकार मारे गए. यह हमला सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास हुआ. अल-इखबारिया उपग्रह चैनल पर बुधवार को हुए हमले से एक घंटे पहले ही राष्ट्रपति बशर अल असद ने कहा था कि उनके देश में युद्ध जैसे हालात हैं.
'साना एजेंसी' के मुताबिक, सूचना मंत्री ओमरान अल-जूबी ने हिंसा भड़काने के लिए यूरीपीय संघ और अरब लीग की आलोचना करते हुए उन्हें इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
उन्होंने कहा, 'इस नरसंहार के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और सीरिया के अल-इखबरिया उपग्रह चैनल का प्रसारण जारी रहेगा और हम इस नरसंहार के लिए यूरोपीय संघ, अरब और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं को जिम्मेदार ठहराते हैं.'
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि सीरिया में पिछले साल मार्च में शुरू हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 10 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं.