जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए एक मात्र टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 11 रनों से हरा दिया. बारिश के कारण बाधित इस मैच का फैसला डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर किया गया.
बारिश के व्यवधान तक भारत ने 220 के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए 7.5 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान 71 रन बनाये थे. जिसके बाद मैच को कॉल ऑफ कर दिया गया.
उस वक्त गौतम गंभीर 28 गेंद पर 49 रन और रोबिन उथप्पा 19 गेंद पर 18 रन बनाकर खेल रहे थे. डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर टीम को जीत के लिए 83 रन की जरूरत थी.
इससे पहले अनुभवी जैक कैलिस और युवा बल्लेबाज कोलिन इंग्राम की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाकर एकमात्र ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में चार विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर बनाया.
कैलिस ने 42 गेंद पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 जबकि इंग्राम ने 50 गेंद पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 78 रन बनाये.
इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 13. 2 ओवर में 119 रन की रिकॉर्ड साझेदारी भी की. अपना पहला मैच खेल रहे फरहान बेहरडीन (नाबाद 20), जस्टिन ओनटोंग (22), रिचर्ड लेवी (आठ गेंद पर 19) और एल्बी मोर्कल (तीन गेंद पर नाबाद 16 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया.
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने कामचलाउ गेंदबाजों पर अधिक भरोसा दिखाया. उन्होंने रिकॉर्ड आठ गेंदबाजों का उपयोग किया. सुरेश रैना ने दो विकेट लिये लेकिन इसके लिये उन्होंने 49 रन लुटाये.
उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में 26 रन दिये जिससे दक्षिण अफ्रीका आखिरी चार ओवर में 71 रन ठोकने में सफल रहा. भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया. इरफान पठान ने मैच के दूसरे ओवर में ही रिचर्ड लेवी के तूफानी तेवरों को ठंडा करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी.
इसके बाद धोनी ने गेंदबाजी में लगातार बदलाव किये लेकिन वे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को रन जुटाने से नहीं रोक पाये. आलम यह था कि 12 ओवर तक सात गेंदबाजों का उपयोग कर दिया गया था.
इंग्राम ने अश्विन की गेंद को डीप मिडविकेट पर छह रन के लिये भेजा तो कैलिस ने यही सबक रोहित को सिखाकर धोनी की परेशानी बढ़ा दी. इस छक्के से दक्षिण अफ्रीका ने केवल 11.2 ओवर में 100 रन भी पूरे किये.
धोनी ने आठवें गेंदबाज के तौर पर विराट कोहली को याद किया और कैलिस ने उन पर लगातार तीन चौके जड़कर इस ओवर में कुल 15 रन बटोरे. इंग्राम ने कोहली के इस ओवर में एक रन लेकर ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया जबकि अगली गेंद पर कैलिस इस मुकाम पर पहुंचे. यह उनका इस प्रारूप में पांचवां अर्धशतक है.
कैलिस 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए और तब स्कोर 141 रन था. इंग्राम ने इसके बाद विनयकुमार की लगातार तीन गेंद पर एक छक्का और दो चौके लगाये.
रैना के अगले ओवर में रोहित ने डाइव लगाकर बेहतरीन कैच से इंग्राम की पारी का अंत किया. यह पारी का उनका तीसरा कैच था. रैना का पारी का आखिरी ओवर घटनाप्रधान रहा.
इसमें पहली दो गेंद पर ओनटोंग ने चौका और छक्का लगाया जबकि तीसरी गेंद पर वह बोल्ड हो गये. नये बल्लेबाज ने मोर्कल ने आखिरी तीन गेंद पर दो छक्के और एक चौका जड़ा.