कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में सुझाए गए केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और हामिद अंसारी के नामों को तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने खारिज कर दिया है.
ममता और मुलायम ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में अपनी ओर से तीन उम्मीदवारों के नाम पेश किए. ये तीनों नाम है- पूर्व राष्ट्रपति डा. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी.
दोनों नेताओं से सभी दलों से अपील की कि वे इनमें किसी एक नाम पर आम सहमति बनाए. इससे पहले सोनिया ने ममता से बातचीत में प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में अपनी पहली पंसद बताया जबकि उपराष्ट्रपति डा. हामिद अंसारी को दूसरी पसंद.
तृणमूल कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रणब मुखर्जी किसी भी सूरत में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में स्वीकार नहीं है. ममता ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर इस मामले में उन्हें एनडीए का समर्थन भी लेना पड़े तो उन्हें एतराज नहीं है.