scorecardresearch
 

FDI पर संसद में प्रस्ताव लाएगी TMC

यूपीए सरकार से से अलग होने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि अगले संसद सत्र में वह प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर एक प्रस्ताव लाएगी. यह फैसला राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग में पूर्व केंद्रीय मंत्रियों की पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के साथ हुई एक बैठक में ली गई.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

Advertisement

यूपीए सरकार से से अलग होने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि अगले संसद सत्र में वह प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर एक प्रस्ताव लाएगी. यह फैसला राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग में पूर्व केंद्रीय मंत्रियों की पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के साथ हुई एक बैठक में ली गई.

26 सितम्बर को जंतर मंतर पर प्रदर्शन
पूर्व शहरी विकास राज्य मंत्री सौगत रायत ने कहा कि हम संसद के अगले सत्र में एक प्रस्ताव लाएंगे. पार्टी ने 26 सितम्बर को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री के देश के नाम सम्बोधन को 'प्रेरित नहीं करने वाला' बताते हुए राय ने कहा कि सम्बोधन गैर जरूरी था. उन्होंने कहा कि ऐसे सम्बोधन स्वतंत्रता दिवस या बाहरी आपात स्थिति के मौके पर दिए जाते हैं.

Advertisement
Advertisement