असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई अपने राज्य के लिए और अधिक रेलगाड़ियां चाहते हैं, खासकर ऐसी रेलगाड़ियां जो असम को चेन्नई और मुम्बई से जोड़े.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार गोगोई ने रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी से रेल बजट में नई रेलगाड़ियों के परिचालन का प्रावधान रखने का आग्रह किया. उन्होंने मंत्री से उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे को विशेष रूप से पूर्वोत्तर राज्यों के लिए समर्पित रेल परिक्षेत्र घोषित करने का अनुरोध भी किया.
गोगोई ने कहा कि असम को गुवाहाटी-चेन्नई बरास्ता कोलकाता तथा गुवाहाटी-मुम्बई के बीच नई दैनिक एक्सप्रेस की अत्यंत जरूरत है. उन्होंने कहा कि असम के लोग देश के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों का भ्रमण करने को उत्सुक हैं और इस सुविधा की प्रतीक्षा लंबे अरसे से कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने जोरहाट-शिवसागर-मोरान-डिब्रूगढ़ को जोड़ने वाली नई सुपर फास्ट एक्सप्रेस की मांग भी रखी.