scorecardresearch
 

टाट्रा ट्रक मामले में BJP ने एंटनी से मांगा इस्तीफा

राज्यसभा में शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ सदस्य ने टाट्रा ट्रकों की खरीद में कथित घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि रक्षा मंत्री ए के एंटनी को इस घोटाले के बारे में वर्ष 2009 में ही लिखित शिकायत कर दी गई थी. उन्होंने सरकार पर इस घोटाले को दबाने का आरोप लगाते हुए एंटनी के इस्तीफे की मांग की.

Advertisement
X
प्रकाश जावड़ेकर
प्रकाश जावड़ेकर

Advertisement

राज्यसभा में शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ सदस्य ने टाट्रा ट्रकों की खरीद में कथित घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि रक्षा मंत्री ए के एंटनी को इस घोटाले के बारे में वर्ष 2009 में ही लिखित शिकायत कर दी गई थी. उन्होंने सरकार पर इस घोटाले को दबाने का आरोप लगाते हुए एंटनी के इस्तीफे की मांग की.

भाजपा के प्रकाश जावड़ेकर ने शून्यकाल में कहा कि एंटनी ने सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह को 14 करोड़ रूपये की रिश्वत की पेशकश किए जाने के मामले का जिक्र करते हुए इसी सदन में कहा था कि उन्होंने सिंह से लिखित शिकायत करने को कहा था लेकिन सिंह द्वारा इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं करने से उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की.

उन्होंने कहा कि एंटनी की यह बात गलत है कि टाट्रा ट्रक घोटाले में उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं की गई थी. उन्होंने कहा कि एंटनी के ही सहयोगी और केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने उन्हें 2009 में पत्र लिख कर इस घोटाले के बारे में शिकायत की थी.

Advertisement

जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि सरकार ने यह ट्रक सौदा एजेंट के माध्यम से किया था जबकि इसे सीधे कंपनी से खरीदा जा सकता था. भाजपा सदस्य ने कहा कि रक्षा मंत्री यह स्पष्ट करें कि उन्होंने आजाद की शिकायत के बाद 2009 से 2011 के बीच इस शिकायत पर क्या कार्रवाई की.

उन्होंने कहा कि यदि रक्षा मंत्री ने इस मामले में किसी जांच के आदेश दिए तो वह संसद को बताएं कि उस जांच का क्या हुआ और क्या उसमें कोई नतीजे निकले. साथ ही यदि उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश नहीं दिए तो उसका भी वह कारण स्पष्ट करें.

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्टाचार से जुड़े इस मामले पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रतीत होता है कि सरकार और रक्षा मंत्री मामले के दोषियों को संरक्षण दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री को फौरन इस्तीफा दे देना चाहिए.

Advertisement
Advertisement