scorecardresearch
 

टीम अन्ना को जंतर मंतर पर अनशन की अनुमति नहीं

दिल्ली पुलिस ने टीम अन्ना को जंतर मंतर पर 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन अनशन की इजाजत देने से इंकार कर दिया है और कहा है कि प्रदर्शन की तारीख संसद के मानसून सत्र के साथ टकरा रही है जब अन्य संगठनों को भी यहां जगह देनी होगी.

Advertisement
X
टीम अन्ना
टीम अन्ना

दिल्ली पुलिस ने टीम अन्ना को जंतर मंतर पर 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन अनशन की इजाजत देने से इंकार कर दिया है और कहा है कि प्रदर्शन की तारीख संसद के मानसून सत्र के साथ टकरा रही है जब अन्य संगठनों को भी यहां जगह देनी होगी.

Advertisement

टीम अन्ना ने संप्रग सरकार पर भ्रष्टाचार मसले, सशक्त लोकपाल विधेयक लाने में कथित रूप से विफल रहने और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके 14 मंत्रिमंडल सहयोगियों के खिलाफ विशेष जांच दल बनाने की मांग को लेकर अनिश्चितककालीन अनशन की घोषणा की थी.

टीम अन्ना को लिखे गये पत्र में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि पूरे साल जंतर मंतर पर बड़ी संख्या में संगठन प्रदर्शन करते हैं. भूख हड़ताल के प्रस्तावित समय के दौरान संसद का मानसून सत्र चल रहा होगा और उस दौरान जंतर मंतर पर विभिन्न संगठनों को धरने प्रदर्शन के लिए जगह देनी होती है.

इसमें कहा गया है, ‘इस स्थान पर लोगों के बैठने की सीमित व्यवस्था है और इसी को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों को स्थान आवंटित किया जाता है. प्रत्येक संगठन को सीमित संख्या में समर्थकों के साथ आने की अनुमति दी जाती है. भारी संख्या में भीड़ जुटने से भगदड़ और अन्य सुरक्षा से संबंधित मसले सामने आ सकते हैं.’

Advertisement

पत्र में यह भी कहा गया कि इसके लिए विशेष सुरक्षा इंतजामात की जरूरत होगी और सीमित क्षमता वाले जंतर मंतर पर इससे अतिक्ति दबाव होगा. यह नियमित आवाजाही का मार्ग है और इसे लंबे समय तक बंद नहीं किया जा सकता.

पत्र में कहा गया, ‘इस स्थिति को देखते हुए 25 जुलाई से 8 अगस्त तक जंतर मंतर पर अनशन की अनुमति नहीं दी जा सकती.’

इसमें कहा गया कि टीम अन्ना किसी अन्य स्थान के लिए पुलिस से संपर्क कर सकती है.

Advertisement
Advertisement