scorecardresearch
 

राज की 'राजनीति' पर टीम अन्ना में मतभेद

ऐसा लगता है जैसे महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के मुद्दे पर टीम अन्ना बंट गई है, क्योंकि एक ओर अन्ना हजारे राज ठाकरे के काम के लिए उनकी प्रशंसा कर रहे हैं तो दूसरी ओर उनकी टीम के प्रमुख सदस्य प्रशांत भूषण राज की राजनीति से इत्तेफाक नहीं रखते हैं.

Advertisement
X
राज ठाकरे
राज ठाकरे

ऐसा लगता है जैसे महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के मुद्दे पर टीम अन्ना बंट गई है, क्योंकि एक ओर अन्ना हजारे राज ठाकरे के काम के लिए उनकी प्रशंसा कर रहे हैं तो दूसरी ओर उनकी टीम के प्रमुख सदस्य प्रशांत भूषण राज की राजनीति से इत्तेफाक नहीं रखते हैं.

Advertisement

मुंबई में राज ठाकरे से मुलाकात करने के बाद हजारे ने फरवरी में मनसे की ओर से निकाय चुनावों में उम्मीदवारी के लिए परीक्षा कराने पर राज ठाकरे की तारीफ की.

गांधीवादी कार्यकर्ता ने कहा कि राज का काम उन्हें ‘आकर्षित’ करता है.

महाराष्ट्र में मजबूत लोकपाल के मुद्दे पर मनसे का समर्थन हासिल करने के लिए दादर में राज ठाकरे से मुलाकात के बाद हजारे ने कहा, ‘राज ने महाराष्ट्र में मजबूत लोकायुक्त का समर्थन करने की इच्छा व्यक्त की है.’ लेकिन दूसरी ओर प्रशांत भूषण का कहना है कि वह राज ठाकरे की राजनीति से इत्तेफाक नहीं रखते हैं.

हजारे द्वारा राज ठाकरे की तारीफ करने के बारे में सवाल करने पर प्रशांत भूषण ने दिल्ली में कहा, ‘हम राज ठाकरे के तरीकों का समर्थन नहीं करते हैं. जैसे वह उत्तर भारतीयों का विरोध करते हैं.’

Advertisement

हालांकि टीम अन्ना के एक अन्य सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें हजारे द्वारा कही गई ऐसी किसी बात के बारे में जानकारी नहीं है इसलिए वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकते हैं.

हजारे और प्रशांत भूषण के इन बयानों के बाद शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के पुत्र और उद्धव ठाकरे का बयान आया है कि सेना प्रमुख हजारे से मुलाकात नहीं करेंगे.

सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब तक अन्ना हजारे के साथ भ्रष्ट लोग जुड़े हुए हैं तब बाल ठाकरे अन्ना हजारे से मुलाकात नहीं करेंगे.

Advertisement
Advertisement