टीम अन्ना ने रविवार को लोगों से अपील की कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ 25 जुलाई से होने वाले अनशन में शामिल हों. टीम अन्ना को दिल्ली के जंतर मंतर पर आठ अगस्त तक अनशन करने की अनुमति मिली है. उसी दिन संसद का मानसून सत्र शुरू होने की संभावना है.
टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने जंतर मंतर पर कहा कि मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे भ्रष्ट सरकार के खिलाफ अनशन में हमारा साथ दें. सरकार ने 15 मंत्रियों की भ्रष्टाचार में कथित संलिप्ता की जांच कराने से इंकार कर दिया है. टीम अन्ना ने रविवार को विभिन्न स्थानों से रैलियां निकालीं जिसका समापन जंतर-मंतर पर हुआ.
केजरीवाल ने कहा कि लोग कहने लगे हैं कि टीम अन्ना कमजोर पड़ गई है, लेकिन ऐसा नहीं है. यही दिखाने के लिए हम यहां एकत्र हुए हैं. हमारा विरोध प्रदर्शन अभी तक दमदार रहा है. आप सबका सहयोग मिला तो आगे भी दमदार रहेगा.
उन्होंने कहा कि सरकार ने टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी पर आरोप लगाया था, हालांकि कुछ भी हासिल नहीं हुआ. यहां तक कि दिल्ली पुलिस ने सभी मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दखिल कर दी है.