अन्ना हजारे के सहयोगी अरविंद केजरीवाल सांसदों पर दिए अपने बयान पर कायम हैं. केजरीवाल का कहना है कि उन्होंने जो कहा वो हकीकत है और इसके जो भी नतीजे हों, भुगतने को तैयार हैं.
अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान के समर्थन में ट्विटर के जरिए कुछ तथ्य पेश किए हैं. ट्विटर पर जारी आंकड़ें चौंकाने वाले हैं, हालांकि इसकी आड़ में केजरीवाल के बयान के सही या गलत होने का आकलन नहीं किया जा सकता है.
ये हैं ट्विटर पर जारी किए गए तथ्य
1.संसद और विधानसभाओं पर अपराधी, माफिया और भ्रष्ट नेताओं का कब्जा है.
2.यूपी में 15 प्रत्याशियों पर रेप के आरोप हैं, वे अपराध मुक्त समाज तैयार करेंगे.
3. संसद में 15 सदस्यों पर हत्या के आरोप हैं.
4. संसद में 23 पर हत्या की कोशिश का केस है.
5. संसद में 11 सदस्यों पर 420 का मामला है.
6. 13 सांसदों के खिलाफ अपहरण का केस है.