टीम अन्ना 25 जुलाई से शुरू हो रहे अपने अनिश्चित कालीन अनशन के लिए इस्तेमाल हो रहे पोस्टरों में पहली बार अरविंद केजरीवाल की तस्वीर का इस्तेमाल करेगी.
इस अनशन के लिए समर्थन जुटाने को बनाए गए चार पोस्टरों में से एक में सिर्फ केजरीवाल की तस्वीर है, जबकि दूसरे में वह अन्ना हजारे के साथ हैं. गौरतलब है कि 74 वर्षीय अन्ना की तस्वीर सिर्फ एक पोस्टर में इस्तेमाल की गई है.
इनके अलावा पोस्टरों में टीम के किसी अन्य सदस्य की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं किया गया है.
इंडिया अगेंस्ट करपशन की वेबसाइट पर ‘जन लोकपाल के दुश्मन’ नाम का यह अभियान शुरू किया गया.
टीम अन्ना की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में भी अन्ना के साथ केजरीवाल की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है.