scorecardresearch
 

लोकपाल होता, तो 15 मंत्री जेल में होते: अरविंद केजरीवाल

टीम अन्‍ना ने यूपीए सरकार पर करार प्रहार करते हुए दावा किया है कि अगर देश में लोकपाल होता, तो 15 केंद्रीय मंत्री जेल में होते.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

टीम अन्‍ना ने यूपीए सरकार पर करार प्रहार करते हुए दावा किया है कि अगर देश में लोकपाल होता, तो 15 केंद्रीय मंत्री जेल में होते.

Advertisement

टीम अन्‍ना के प्रमुख सदस्‍य अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि दागी सांसदों के रहते उनसे यह उम्‍मीद नहीं की जा सकती कि वे लोकपाल बिल पास करेंगे. उन्‍होंने कहा कि जब सांसदों को अपना वेतन बढ़वाना होता है, तो वह बिल 15 मिनट में ही पारित हो जाता है. जब लोकपाल बिल की बारी आती है, तो वह किसी न किसी बहाने कमेटी को भेज दी जाती है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें 15 मंत्रियों के खिलाफ आरोपों की विस्‍तृत जानकारी है. टीम अन्‍ना ने इसे 'चार्जशीट' नाम दिया है, जिसमें मनमोहन सिंह का नाम भी शामिल है.

अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आंदोलन की आगे की रूपरेखा जाहिर करते हुए बताया कि अगर सरकार ने 24 जुलाई तक उनकी मांगें नहीं मानी, तो 25 जुलाई से टीम अन्‍ना के सदस्‍य अनशन करेंगे. उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी कारणों से इस बार अन्‍ना हजारे स्‍वयं अनशन नहीं करेंगे. इस बार अनशन में वे स्‍वयं (अरविंद केजरीवाल), मनीष सिसौदिया आदि भाग लेंगे.

Advertisement

प्रशांत भूषण ने कहा कि जिन मंत्रियों के खिलाफ आरोप पेश किए गए हैं, उनमें मनमोहन सिंह के अलावा पी. चिदंबरम, प्रणब मुखर्जी, कमलनाथ, सलमान खुर्शीद, फारुक अब्‍दुल्‍ला, सुशील कुमार शिंदे आदि के नाम शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement