scorecardresearch
 

चुनावी दंगल में टीम अन्‍ना निकली 'वोट काटने'

टीम अन्ना शनिवार से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी. पहले चरण में उत्तराखंड, पंजाब और फिर उत्तर प्रदेश में जाकर जनता के बीच राजनेताओं से सवाल पूछे जायेंगे कि जनलोकपाल पर आखिर उनकी राय क्या है.

Advertisement
X

Advertisement

टीम अन्ना शनिवार से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी. पहले चरण में उत्तराखंड, पंजाब और फिर उत्तर प्रदेश में जाकर जनता के बीच राजनेताओं से सवाल पूछे जायेंगे कि जनलोकपाल पर आखिर उनकी राय क्या है.

टीम अन्ना ने 4 पेज का पैम्पलेट तैयार किया है जिसमें राहुल गांधी, मायावती, मुलायम सिंह यादव और बीजेपी से लोकपाल और जनलोकपाल के प्रावधानों पर 9 सवाल पूछे गये हैं.

टीम अन्‍ना के प्रमुख सदस्‍य  अऱविंद केजरीवाल ने कहा कि हम किसी पार्टी के पक्ष या खिलाफ वोट नहीं मांग रहे हैं.

ये भी साफ हो गया है कि टीम अन्ना और स्वामी रामदेव के बीच तालमेल अब भी पूरी तरह से नहीं हो सका. लिहाजा अब सुर बदलते दिखाई दे रहे हैं.

इस बाबत सवाल पूछे जाने पर अऱविंद केजरीवाल ने कहा कि रामदेव और हम कभी साथ-साथ प्रचार नहीं करने वाले थे.

Advertisement

टीम अन्ना की चुनावी अभियान की शुरुआत उत्तराखंड से हो रही हो लेकिन फोकस यूपी पर रहेगा जहां महीने भर टीम अन्ना प्रचार करेगी. इस बार चुनौती फिर से जनता का वो समर्थन पाना होगा जो मुंबई अनशन के बाद से खोया हुआ नज़र आ रहा है.

Advertisement
Advertisement