scorecardresearch
 

अनशन का चौथा दिन, नहीं जुटे लोग

टीम अन्ना के अनशन के चौथे दिन खुशगवार मौसम और सप्ताहांत होने के बावजूद लोगों की सीमित मौजूदगी ही दिख रही है. अन्ना हजारे खुद 11 बजे मुख्य मंच पर पहुंच चुके हैं.

Advertisement
X

टीम अन्ना के अनशन के चौथे दिन खुशगवार मौसम और सप्ताहांत होने के बावजूद लोगों की सीमित मौजूदगी ही दिख रही है. अन्ना हजारे खुद 11 बजे मुख्य मंच पर पहुंच चुके हैं.

Advertisement

अनशन स्थल से शुक्रवार को गायब रहीं किरण बेदी फिर से वापस आ चुकी हैं. सिक्किम में भूमि अधिग्रहण और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे वाई के लेप्चा भी आए हैं. उन्होंने हजारे को वहां की पारंपरिक टोपी पहनायी.

टीम अन्ना द्वारा भारी संख्या में लोगों से एकत्र होने की अपील किए जाने के बावजूद अनशन स्थल अभी भी पूरी तरह से गुलजार नहीं दिख रहा है. केवल 350 -400 लोग ही दिख रहे हैं.

टीम अन्ना के सदस्य देशभक्तिपूर्ण गाने पेश कर भीड़ का हौसला बढ़ा रहे हैं, वहीं मंच के इर्द-गिर्द कुछ विशेष अंदाज में आए लोगों की मौजूदगी भी दिख रही है. छुट्टी के बहाने कुछ लोग छोटे-छोटे समूहों में आ रहे हैं. महिलाओं और थोड़ी बहुत संख्या में विद्यार्थी भी दिख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement