टीम इंडिया के सीनियर खिलाडि़यों के बीच मतभेद की अटकलों के बीच कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मीडिया से मुखातिब होकर बड़ी साफगोई से अपनी बात रखी है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच से एक दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम इंडिया में कोई दरार नहीं है. उन्होंने कहा कि टीम पूरी तरह एकजुट होकर मैच खेलेगी.
धोनी ने टीम की कमजोरियों की चर्चा करते हुए कहा कि जीत के लिए बल्लेबाजी में बेहतरी लानी होगी. मीडिया के सवालों के जवाब में धोनी ने कहा कि उनकी बातों के सही मायने निकाले जाएं. उन्होंने कहा कि सभी खिलाडि़यों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास है.