कोहनी में चोट के कारण विश्व कप टीम से बाहर हुए प्रवीण कुमार के बारे में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनकी बहुत कमी खलेगी.
प्रवीण कुमार दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर कोहनी में चोट लगवा बैठे थे जिसके बाद उन्हें विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम से बाहर करके उनकी जगह एस श्रीसंथ को शामिल किया गया है. विश्वकप के लिए चुनी गई टीम में शामिल किए गए श्रीसंथ पहली बार विश्व कप में खेलेंगे. केरल एक्सप्रेस के नाम पर 51 वनडे मैचों में 75 विकेट दर्ज हैं.
प्रवीण कुमार को स्विंग गेंदबाजी का विशेषज्ञ माना जाता है. प्रवीण ने अबतक खेले 48 मैचों में 33.57 की औसत से 57 विकेट लिए हैं. 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ पदार्पण करने वाले प्रवीण ने घरू मैदानों पर 9 और विदेशी मैदानों पर 48 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देकर चार विकेट का रहा है.
प्रवीण ने करियर में तीन बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है. पहली बार उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2008 में होबार्ट में चार विकेट लिए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में और पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में प्रवीण ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था. ये तीनों प्रदर्शन साल 2008 में आए थे.
{mospagebreak}प्रवीण को उनकी चतुराई भरी मध्यम गति की गेंदबाजी के लिए जाना जाता है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर लगी चोट की वजह से उनकी जगह अब एस श्रीसंत को विश्व कप टीम में जगह दी गई है.
धोनी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रवीण को विश्व कप से बाहर होना पड़ा. उसने हमारे लिए वनडे मैचो में निरंतर प्रदर्शन किया है. वह स्ट्रीट स्मार्ट क्रिकेटर है.’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन आप खिलाड़ियों को चोटिल होने से नहीं रोक सकते.’ धोनी ने किसी का नाम लिए बगैर संकेत दिया कि वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और सचिन तेंदुलकर चोटों से उबर चुके हैं और विश्व कप की शुरुआत तक पूरी तरह फिट होंगे.
कप्तान ने कहा, ‘कुछ खिलाड़ियों को छोटी-मोटी शिकायतें हैं लेकिन कोई गंभीर नहीं है. आशा है कि किसी खिलाड़ी को कोई बड़ी चोट नहीं होगी.’