scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद टीम इंडिया भारत रवाना

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लचर प्रदर्शन के बाद हताश भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को स्वदेश के लिए रवाना हो गई.

Advertisement
X
भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लचर प्रदर्शन के बाद हताश भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को स्वदेश के लिए रवाना हो गई.

शुक्रवार रात मेलबर्न में श्रीलंका के त्रिकोणीय श्रृंखला में आस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाने के साथ ही भारत श्रृंखला से बाहर हो गया और इसके साथ ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों का आज स्वदेश लौटने के लिए रिजर्वेशन करा दिया गया.

मुंबई और दक्षिण भारत के खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर, जहीर खान, रोहित शर्मा, उमेश यादव, आर विनय कुमार, रविचंद्रन अश्विन और पूरा सहायक स्टाफ सुबह सिंगापुर के लिए रवाना हो गया जहां से वे मुंबई और चेन्नई की संबंधित फ्लाइट पकड़ेंगे.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, प्रवीण कुमार और राहुल शर्मा आज दोपहर ब्रिस्बेन से सिंगापुर रवाना होंगे जहां से वे दिल्ली जाएंगे.

Advertisement

गुजरात में रहने वाले इरफान पठान और पार्थिव पटेल रविवार को स्वदेश रवाना होंगे.

कल भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलिया-श्रीलंका मैच के नतीजे के लिए टीवी के सामने समय नहीं बिताया. यह मैच श्रीलंका ने अंतिम ओवर में नौ रन से जीता.

Advertisement
Advertisement