scorecardresearch
 

अब टीम इंडिया पूरी तरह एकजुट: मीडिया मैनेजर

टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाडि़यों के बीच मतभेद की बात सामने आने के बाद अब टीम के मीडिया मैनेजर ने कहा है कि सभी खिलाड़ी एकजुट हैं.

Advertisement
X
बीसीसीआई
बीसीसीआई

टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाडि़यों के बीच मतभेद की बात सामने आने के बाद अब टीम के मीडिया मैनेजर ने कहा है कि सभी खिलाड़ी एकजुट हैं.

Advertisement

मीडिया मैनेजर ने कहा कि टीम इंडिया में सब कुछ ठीक-ठाक है. उन्‍होंने कहा कि पिछली हार के बाद टीम के खिलाडि़यों ने आपस में बात की.

कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी तो मीडिया के सामने नहीं आए, पर इरफान पठान ने कहा कि हम यहां जीतने के लिए आए हैं.

इससे पहले भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उप कप्तान वीरेंद्र सहवाग के बीच कथित मनमुटाव की बातों को लेकर गुरुवार को बीच-बचाव में उतर आया. बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए धोनी और सहवाग से आपसी मतभेद भुलाने और टीम में शांति बहाल करने को कहा.

बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बोर्ड के सचिव संजय जगदाले ने गुरुवार को धोनी और सहवाग दोनों से बात की और उनसे आपसी मतभेद शीघ्र दूर करने के लिए कहा था.

Advertisement

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी के इस बयान ने कि सचिन तेंदुलकर, सहवाग और गौतम गम्भीर सुस्त क्षेत्ररक्षक हैं, इसे ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन ने रोटेशन प्रणाली शुरू की है, विवाद को जन्म दे दिया. धोनी ने यह भी कहा था कि इन खिलाड़ियों की वजह से एकदिवसीय मैचों में 20 रन ज्यादा देने पड़ते हैं. वहीं, एक संवाददाता सम्मेलन में सहवाग ने कहा था कि कप्तान ने वरिष्ठ खिलाड़ियों से कभी नहीं कहा कि वे सुस्त क्षेत्ररक्षक हैं.

Advertisement
Advertisement