scorecardresearch
 

'बिग बी' की आंखें हुई नम, छुए 'काका' के पांव

सुपरस्‍टार राजेश खन्‍ना के निधन के बाद बॉलीवुड में हर किसी की आंखें नम हैं. काका के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन बेहद भावुक हो गए.

Advertisement
X
अमिताभ बच्‍चन
अमिताभ बच्‍चन

सुपरस्‍टार राजेश खन्‍ना के निधन के बाद बॉलीवुड में हर किसी की आंखें नम हैं. काका के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन बेहद भावुक हो गए.

Advertisement

'आशीर्वाद' पहुंचे अमिताभ बच्‍चन इतने ग़मगीन हो गए कि उन्‍हें संभालना बहुत मुश्किल हो गया. इस दुख की घड़ी में अमिताभ ने पहले तो पास ही खड़े अक्षय कुमार को गले से लगा लिया. बाद में वे डिंपल के पास गए और उन्‍हें सांत्‍वना दी.

राजेश खन्‍ना के पार्थिव शरीर के पास पहुंचने के बाद  अमिताभ ने उनके पांव छुए. इस दौरान वे भावनाओं के सैलाब को नहीं थाम सके और उनकी आंखों से आंसू की धार बह निकली. आंसुओं को छुपाने में उनका काला चश्‍मा भी कारगर साबित नहीं हो सका. हालात भांपकर अभिषेक बच्‍चन अपने पिता के पास गए और उन्‍हें बड़ी मुश्किल से संभाला.

वैसे, राजेश खन्‍ना के अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा हुआ है. बॉलीवुड में हर कोई अंतिम बार उनकी एक झलक पाने को बेताब है. शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, अनु मलिक आदि आशीर्वाद में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं. यह सिलसिला अभी भी जारी है.

Advertisement
Advertisement