नए साल के पहले दिन ही दिल्ली मेट्रो की व्यस्त द्वारका-नोएडा लाइन पर ओवर हेड एलेक्ट्रीफिकेशन (ओएचई) की समस्या के कारण सैकड़ों लोग कई स्टेशनों पर फंसे रहे.
डीएमआरसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि इंद्रप्रस्थ स्टेशन के पास ओएचई में हुई समस्या के कारण शाम साढ़े आठ बजे के बाद बाराखंभा रोड से मंडी हाउस स्टेशनों के बीच एक लाइन पर ही परिचालन हुआ. ओएचई के जरिए ही ट्रेनों को बिजली मिलती है.
गौरतलब है कि कल ई श्रीधरण के सेवानिवृत होने के बाद मंगू सिंह ने पहली जनवरी को ही दिल्ली मेट्रो प्रमुख का पद संभाला है. यात्रियों ने आरोप लगाया कि 40 मिनट तक राजीव चौक से नोएडा सिटी सेंटर और वैशाली के लिए कोई ट्रेन नहीं मिली.