scorecardresearch
 

साल की शुरुआत मेट्रो लाइन में खामी के साथ

नए साल के पहले दिन ही दिल्ली मेट्रो की व्यस्त द्वारका-नोएडा लाइन पर ओवर हेड एलेक्ट्रीफिकेशन (ओएचई) की समस्या के कारण सैकड़ों लोग कई स्टेशनों पर फंसे रहे.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो

नए साल के पहले दिन ही दिल्ली मेट्रो की व्यस्त द्वारका-नोएडा लाइन पर ओवर हेड एलेक्ट्रीफिकेशन (ओएचई) की समस्या के कारण सैकड़ों लोग कई स्टेशनों पर फंसे रहे.

Advertisement

डीएमआरसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि इंद्रप्रस्थ स्टेशन के पास ओएचई में हुई समस्या के कारण शाम साढ़े आठ बजे के बाद बाराखंभा रोड से मंडी हाउस स्टेशनों के बीच एक लाइन पर ही परिचालन हुआ. ओएचई के जरिए ही ट्रेनों को बिजली मिलती है.

गौरतलब है कि कल ई श्रीधरण के सेवानिवृत होने के बाद मंगू सिंह ने पहली जनवरी को ही दिल्ली मेट्रो प्रमुख का पद संभाला है. यात्रियों ने आरोप लगाया कि 40 मिनट तक राजीव चौक से नोएडा सिटी सेंटर और वैशाली के लिए कोई ट्रेन नहीं मिली.

Live TV

Advertisement
Advertisement