scorecardresearch
 

तेलंगाना मसले का जल्द समाधान चाहता है केंद्र: चिदंबरम

केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि केन्द्र सरकार तेलंगाना मसले का जल्द से जल्द समाधान करने की इच्छुक है, लेकिन इस बारे में कोई समय-सीमा बताने से इनकार किया.

Advertisement
X
पी चिदंबरम
पी चिदंबरम

केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि केन्द्र सरकार तेलंगाना मसले का जल्द से जल्द समाधान करने की इच्छुक है, लेकिन इस बारे में कोई समय-सीमा बताने से इनकार किया.

Advertisement

चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा कि तेलंगाना के सांसदों और कांग्रेस सहित विभिन्न पार्टियों के नेताओं को सरकार ने आश्वासन दिया है कि इस मसले का सरकार जल्द से जल्द समाधान करना चाहती है. उन्होंने बताया कि सभी लोगों ने केन्द्र से आग्रह किया है कि तेलंगाना पर सरकार जल्द अंतिम फैसला करे.

गृह मंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश के आठ में चार राजनीतिक दलों को अभी तेलंगाना मसले पर अपनी राय देनी है, जिनमें कांग्रेस भी शामिल है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि जल्द ही इन दलों की राय आ जाएगी.

यह पूछे जाने पर कि तेलंगाना मुद्दे के समाधान के लिए क्या कोई समय-सीमा है, चिदंबरम ने कहा, ‘कोई समय-सीमा नहीं दी जा सकती.’

Advertisement
Advertisement