scorecardresearch
 

तेलंगाना: सरकारी कर्मचारियों ने वापस ली हड़ताल

आंध्र प्रदेश में अलग तेलंगाना राज्य के लिए चल रहे आंदोलन में शामिल सरकारी कर्मचारियों की 42 दिन से जारी हड़ताल सोमवार रात खत्म हो गई.

Advertisement
X

आंध्र प्रदेश में अलग तेलंगाना राज्य के लिए चल रहे आंदोलन में शामिल सरकारी कर्मचारियों की 42 दिन से जारी हड़ताल सोमवार रात खत्म हो गई.

Advertisement

तेलंगाना कर्मचारी संयुक्त कार्रवाई समिति (टीईजेएसी) के नेताओं ने मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी के साथ बातचीत के बाद हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया.

ज्ञात हो कि तेलंगाना क्षेत्र के 400,000 सरकारी कर्मचारी 13 सितम्बर से ही 'जन हड़ताल' में शामिल थे. ये कर्मचारी मंगलवार को अपने काम पर लौटेंगे. मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों की सभी नौ मांगें मान ली हैं. दिनभर चली कई दौर की वार्ताओं के बाद राज्य सरकार और टीईजेएसी के नेताओं ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.

सरकार हड़ताल अवधि को विशेष अवकाश मानने को राजी हो गई तथा कहा कि विशेष परिस्थिति में 'कार्य नहीं तो वेतन नहीं' नियम में उच्च न्यायालय से छूट मिलने पर वेतन का भुगतान किया जाएगा. सरकार ने हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने और इस अवधि में सेवामुक्त किए गए कर्मचारियों को बहाल करने की मांग भी मान ली है.

Advertisement
Advertisement