scorecardresearch
 

लारा ने कहा, आधुनिक ब्रैडमेन हैं तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के कैरियर की लंबी पारी को सलाम करते हुए वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायर लारा ने इस चैम्पियन बल्लेबाज को ‘आधुनिक ब्रैडमेन’ करार दिया लेकिन अलग अलग दौर के इन धुरंधरों की तुलना से इनकार कर दिया.

Advertisement
X

Advertisement

सचिन तेंदुलकर के कैरियर की लंबी पारी को सलाम करते हुए वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायर लारा ने इस चैम्पियन बल्लेबाज को ‘आधुनिक ब्रैडमेन’ करार दिया लेकिन अलग अलग दौर के इन धुरंधरों की तुलना से इनकार कर दिया.

खुद महान बल्लेबाजों में शुमार लारा ने कहा कि तेंदुलकर के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह इतने लंबे समय से खेल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई प्रतिस्पर्धा है. दोनों महान खिलाड़ी है. तेंदुलकर ने दुनिया को दिखा दिया कि वह क्या करने में सक्षम है. इतने लंबे समय तक खेलने के लिये वह तारीफ का हकदार है.

लारा ने कहा कि इतने लंबे समय तक खेलने से रिकार्ड बनेंगे ही. 16 साल की उम्र से 37 बरस तक खेलने के लिये उनकी जितनी तारीफ की जाये, कम है. उन्होंने यह भी कहा कि ब्रैडमेन और तेंदुलकर की तुलना नहीं की जानी चाहिये क्योंकि दोनों अलग अलग दौर के खिलाड़ी रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि वह हमारे दौर के डान ब्रैडमेन हैं. ब्रैडमेन के साथ औसत के अंतर को भूल जाइये. मैने जितने भी पुराने खिलाड़ियों से बात की है, उनका मानना है कि आज के दौर में ब्रैडमेन का औसत 99 नहीं होता.

यहां गहनों के एक ब्रांड के प्रचार के लिये आये लारा ने गल्फ न्यूज से कहा कि इसलिये मेरा मानना है कि सचिन आज के दौर के ब्रैडमेन हैं. लारा ने इस बात से भी इंकार किया कि वह जिम्बाब्वे के कोच बनने जा रहे हैं लेकिन यह कहा कि वह बल्लेबाजी में मदद करेंगे.

Advertisement
Advertisement