scorecardresearch
 

आईसीसी रैंकिंग: टॉप 5 में सचिन, द्रविड़ फिसले

सचिन तेंदुलकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में गुरुवार को समाप्त हुए पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में भले ही शतकों का शतक नहीं बना पाये लेकिन दोनों पारियों में भारतीय टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर बनाने के कारण वह आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजी की ताजा रैंकिंग में फिर से शीर्ष पांच में जगह बनाने में सफल रहे.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

Advertisement

सचिन तेंदुलकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में गुरुवार को समाप्त हुए पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में भले ही शतकों का शतक नहीं बना पाये लेकिन दोनों पारियों में भारतीय टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर बनाने के कारण वह आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजी की ताजा रैंकिंग में फिर से शीर्ष पांच में जगह बनाने में सफल रहे.

मेलबर्न भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद लचर प्रदर्शन किया और यही वजह है कि तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को छोड़कर बाकी बल्लेबाज रैंकिंग में नीचे खिसक गये. तेंदुलकर ने मेलबर्न में पहली पारी में 73 और दूसरी पारी में 32 रन बनाये जिससे उन्हें 11 रेटिंग अंक का फायदा हुआ. इससे वह दो पायदान उपर दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं.

कैलिस श्रीलंका के खिलाफ डरबन में खेले गये मैच की दोनों पारियों में खाता नहीं खोल पाये थे जिससे वह दो स्थान नीचे खिसक गये. कुमार संगकारा ने इस मैच में शतक जड़कर शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत किया है. उनके बाद इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक और इयान बेल का नंबर आता है.

Advertisement

मेलबर्न टेस्ट में पहली पारी में अर्धशतक जड़ने के बावजूद राहुल द्रविड़ शीर्ष दस से बाहर हो गये। इस तरह से अब तेंदुलकर शीर्ष दस में शामिल अकेले भारतीय बल्लेबाज हैं. द्रविड़ दो पायदान नीचे 11वें स्थान पर खिसक गये हैं. उनके अलावा वीवीएस लक्ष्मण तीन, गौतम गंभीर चार और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक स्थान नीचे खिसक गये हैं. लक्ष्मण को सर्वाधिक 37 रेटिंग अंक का नुकसान हुआ है और वह अब 17वें स्थान पर पहुंच गये हैं. गंभीर अब न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी के साथ संयुक्त 31वें जबकि धोनी 36वें स्थान पर हैं.

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में दोनों पारियों में अर्धशतक जड़कर आलोचकों को करारा जवाब देने वाले रिकी पोंटिंग सात पायदान की छलांग लगाकर 24वें स्थान पर पहुंच गये हैं. दूसरी पारी में 89 रन की पारी खेलने वाले माइकल हस्सी (16वें) को भी एक पायदान का फायदा हुआ है. सलामी बल्लेबाज एड कोवान ने पहली पारी के अर्धशतक के दम पर 61वें नंबर के बल्लेबाज के रूप में उपस्थिति दर्ज करायी है.

आस्ट्रेलिया के अन्य बल्लेबाज हालांकि रैंकिंग में पिछड़े हैं. कप्तान माइकल क्लार्क (20वें) को दो, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (63वें) को तीन और शान मार्श (82वें स्थान) को 20 स्थान का नुकसान हुआ है. उधर डरबन में श्रीलंका की तरफ से पदार्पण मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाने वाले दिनेश चंदीमल पहले मैच के बाद ही 54वें स्थान पर काबिज हो गये. दक्षिण अफ्रीका से हाशिम अमला ( 7वें स्थान और श्रीलंकाई शतकवीर तिलन समरवीरा (13वें) को 3-3 स्थान का फायदा हुआ.

Advertisement

गेंदबाजी रैंकिंग में जहीर खान अब भी छठे स्थान पर बने हुए हैं लेकिन उनके और पांचवें स्थान पर काबिज मोर्ने मोर्कल के बीच अब केवल 11 रेटिंग अंक का अंतर रह गया है. भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले उमेश यादव (42) ने पांच स्थान की छलांग लगायी है. इशांत शर्मा पहले की तरफ 21वें स्थान पर बने हुए हैं लेकिन अश्विन दो पायदान नीचे 35वें नंबर पर खिसक गये हैं.

दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन की रेटिंग 900 से कम हो गयी है लेकिन वह अब भी 898 रेटिंग के साथ चोटी के टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं. उनके बाद इंग्लैंड के तीन गेंदबाजों जेम्स एंडरसन, ग्रीम स्वान और स्टुअर्ट ब्राड का नंबर आता है. अपने पदार्पण मैच की पहली पारी में ही सात विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज मर्चेंट डि लेंगे ने 51वें स्थान के साथ रैंकिंग सूची में स्थान बनाया है.

Advertisement
Advertisement