scorecardresearch
 

ट्विटर पर सचिन के 9 लाख से भी ज्‍यादा प्रशंसक

क्रिकेट की दुनिया में नित नये रिकार्ड कायम कर रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के चाहने वालों की संख्या माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर नौ लाख को भी पार कर गई जिससे ‘ट्विटर मिनिस्टर’ के नाम से मशहूर पूर्व विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर की ‘बादशाहत’ को खतरा उत्पन्न हो गया है.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट की दुनिया में नित नये रिकार्ड कायम कर रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के चाहने वालों की संख्या माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर नौ लाख को भी पार कर गई जिससे ‘ट्विटर मिनिस्टर’ के नाम से मशहूर पूर्व विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर की ‘बादशाहत’ को खतरा उत्पन्न हो गया है.

Advertisement

ट्विटर पर सक्रिय भारतीय राजनेताओं, बॉलीवुड सितारों और खिलाड़ियों में थरूर के फॉलोअरों की संख्या सबसे ज्यादा है. पिछले कई वर्षों से ट्विटर पर सक्रिय थरूर 955,027 फॉलोअरों के साथ नबंर एक की कुर्सी पर विराजमान हैं.

ट्विटर पर की गई अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिये चर्चित शशि थरूर लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, महानायक अमिताभ बच्चन, निरूपमा राव और वीरेंद्र सहवाग समेत 83 लोगों को फॉलो करते हैं. थरूर ने कोच्चि आईपीएल टीम विवाद के बाद आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को अपने ‘मित्रों’ की सूची से हटा दिया है. {mospagebreak}

थरूर के बाद क्रिकेट जगत के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर का नंबर आता है जो 901,134 फॉलोअरों के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. विश्वकप शुरू होने के बाद से उनसे जुड़ने वाले लोगों में और तेजी आई है. सचिन कुल सात लोगों को फॉलो करते हैं जिसमें होरमज्द सोराबजी, युवराज सिंह, बिग बी, अबर सोशल, फॉर्मूला वन कार चालक नरेन कार्तिकेयन और अतुल कासबेकर शामिल हैं.

Advertisement

ट्विटर की पिच पर काफी देर से बल्लेबाजी करने उतरे मास्टर ब्लास्टर ने इस माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट पर बेहद शानदार आगाज किया. ‘रिकॉर्डों के इस शहंशाह’ के ट्विटर से जुड़ने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और पहले ही दिन इनके फॉलोअरों की संख्या करीब 85 हजार को पार कर गई.

गत वर्ष पांच मई को रात साढ़े 11 बजे ट्विटर की रंगीली दुनिया में अवतरित होने वाले सचिन ने एक साल से भी कम समय में प्रियंका चोपड़ा, शाहरूख खान, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान जैसे बालीवुड सितारों को प्रशंसकों के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है. ‘लिटिल मास्टर’ जिस गति से आगे बढ़ रहे हैं उसको देखकर लगता है कि वह दिन दूर नहीं जब वे थरूर को भी मात दे देंगे. {mospagebreak}

‘देशी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा फॉलोअरों की इस ‘जंग’ में तीसरे नंबर पर बनी हुई हैं जिनके 880,482 फॉलोअर हैं. प्रियंका के बाद बॉलीवुड के बादशाह ‘किंग खान’ शाहरूख का नंबर आता है जो 811,321 फॉलोअरों के साथ चौथे नंबर पर हैं.

इसी तरह ‘हिंदी फिल्मों के शहंशाह’ अमिताभ बच्चन के 652,854 फॉलोअरों, बॉलीवुड के ‘दबंग’ स्टार सलमान खान के 621,656, जवां की धड़कन दीपिका पादुकोण के 594,546, ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान के 573,183, ‘डिंपल गर्ल’ प्रीति जिंटा के 539,565, रितिक रोशन के 527,345, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ‘मिस्टर कूल’ महेंद्र सिंह धोनी के 223,505 फालोवर हैं.

Advertisement
Advertisement