भारत-पाकिस्तान वाघा बॉर्डर पर मंडरा रहा है आतंकवादी हमले का खतरा. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को खबर मिली है कि लश्कर-ए-तैयबा और तालिबान वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी चौकी को निशाने बनाने के फिराक में हैं.
सवाल उठता है कि वाघा सीमा की पाक चौकी निशाने पर क्यों? खबर है तालिबान और लश्कर-ए-तैयबा सीमा पर पाकिस्तानी चौकी पर हमले की साजिश रच रहे हैं. साजिश की भनक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को लगी है और पाक पुलिस के मार्फत ये खबर बीएएस और पंजाब पुलिस तक पहुंच गई है. खतरे को देखते हुए वाघा बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है.
अमृतसर के एसएसपी (देहात) प्रीतपाल सिंह विर्क ने बताया कि आतंकियों ने हमले की साजिश रची है. वो नहीं चाहते कि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते ठीक हों. इसे देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक हमले की साजिश के पीछे लश्कर और तालिबान का मकसद भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुए कारोबार पर चोट करना है.
गौरतलब है कि अभी पिछले ही महीने गृहमंत्री पी चिदंबरम ने द्विपक्षीय कारोबार के लिए इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का उद्घाटन किया था. जाहिर है इंसानियत के दुश्मन को भारत-पाक दोस्ती की पहल रास नहीं आ रही है.