ख़ूबसूरत चेहरों के पीछे आतंक का नया ख़तरा सामने आ रहा है. ख़ुफ़िया एजेंसी आईबी ने अलर्ट जारी किया है कि बारगर्ल्स देश की सुरक्षा के लिए ख़तरा साबित हो सकती हैं.
ख़बर के मुताबिक, आतंकवादी संगठन अपने इरादों को अंजाम देने के लिए बारगर्ल्स का सहारा ले रहे हैं. वे बारगर्ल्स की भर्ती कर रहे हैं. ऐसी क़रीब 50 बारगर्ल्स पर ख़ुफ़िया एजेंसियों की पैनी नज़र है.
दरअसल, इन लड़कियों को खाड़ी देशों में भेजा जाता है और एक ट्रिप के एवज़ में इन्हें दो से ढाई लाख रुपए दिए जाते हैं. आईबी के मुताबिक टेरर नेटवर्क तक रुपयों के लेन-देन में इन लड़कियों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
अंदेशा है कि ये लड़कियां आतंकवादियों तक अहम जानकारियां पहुंचाने में भी अहम रोल निभा रही हैं. कई बारगर्ल्स से पूछताछ के बाद ये ख़ुलासे सामने आए हैं. ख़ुफ़िया एजेंसियों के मुताबिक गोवा ऐसी बारगर्ल्स के लिए नया हब बनता जा रहा है.