scorecardresearch
 

2जी: सोनिया की चुप्‍पी पर बाल ठाकरे का वार

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम के इस्तीफे की मांग करते हुए इस मामले पर ‘चुप्पी साधने’ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आलोचना की.

Advertisement
X
बाल ठाकरे
बाल ठाकरे

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम के इस्तीफे की मांग करते हुए इस मामले पर ‘चुप्पी साधने’ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आलोचना की.

Advertisement

पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में लिए लिखे संपादकीय में ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस के युवराज (राहुल गांधी) मायावती के भ्रष्टाचार पर खूब बोलते है परंतु वह अपनी खुद की सरकार के भ्रष्टाचार पर कुछ नहीं कहते.

उन्होंने कहा कि उनकी मां (सोनिया गांधी) भी इस मुद्दे पर चुप हैं. प्रधानमंत्री भी अपना मुंह नहीं खोल रहे हैं. यह चुप्पी सच्चाई बयां कर रही है. शिवसेना सुप्रीमो ने कहा कि अगर कांग्रेस उच्चतम न्यायालय के फैसले का सही मायनों में स्वागत करती है, तो चिदंबरम और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस दुनिया के सबसे बड़े घोटाले की जिम्मेदारी एक मंत्री (ए राजा) पर डालकर नहीं बच सकती. वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के एक चर्चित नोट का हवाला देते हुए ठाकरे ने कहा कि अगर उस वक्त वित्त मंत्रालय चाहता तो इस घोटाले को रोका जा सकता था.

Advertisement
Advertisement