वर्ष 1912 में समुद्र में जलसमाधि लेने वाले जहाज 'टाइटेनिक' का कप्तान हादसे के वक्त शराब के नशे में था. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. समाचार पत्र 'द सन' के मुताबिक इस त्रासदी में बचे एमिली रिचर्ड ने दावा किया है कि उन्होंने हादसे से पहले कप्तान एडवर्ड स्मिथ को जहाज के बार में शराब पीते हुए देखा था.
रिचर्ड का कहना है कि हादसे से कुछ घंटों पहले आयोजित रात्रि की पार्टी में कप्तान स्मिथ शामिल हुआ था इसके बाद वह अपने कमरे में आराम करने गया. उसे मध्यरात्रि से पहले जगाया गया. उसे जहाज के साथ डूबने का निर्णय लेने से पहले जीवित देखा गया था.
वर्ष 1912 में टाइटेनिक जहाज के डूबने को लेकर कई तरह की बातें कही जाती हैं. इसमें कप्तान के शराब पीने की घटना भी है, हालांकि अब तक इस बारे में कोई साक्ष्य नहीं मिला था लेकिन जहाज के यात्री रिचर्ड के इस कबूलनामे से इस बात को बल मिलता है कि कप्तान स्मिथ शराब के नशे में था.