scorecardresearch
 

देश के डेढ़ लाख डाकघर वर्ष 2012 तक आधुनिकीकृत होंगे

केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि देश में संचालित सभी डेढ़ लाख डाक घरों को वर्ष 2012 तक आधुनिकीकृत एवं कम्प्यूटरीकृत कर दिया जायेगा जिस पर एक हजार 877 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जायेगी.

Advertisement
X

केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि देश में संचालित सभी डेढ़ लाख डाक घरों को वर्ष 2012 तक आधुनिकीकृत एवं कम्प्यूटरीकृत कर दिया जायेगा जिस पर एक हजार 877 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जायेगी. पायलट कोटा में प्रधान डाकघर को प्रोजेक्ट ऐरो के तहत आधुनिकीकृत एवं नवीनीकृत करने का लोकार्पण करने के बाद सम्बोधित कर रहे थे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश के डाकघरों में से 90 प्रतिशत डाकघर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित किये जा रहे हैं. इन डाकघरों का आधुनिकीकरण होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर डाक सेवा के साथ ही कम्प्यूटर इन्टरनेट के माध्यम से देश-विदेशी की महत्वपूर्ण सूचनाएं एवं जानकारी मिल सकेगी.

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को बचत, ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना एवं वित्तीय सेवाओं का लाभ मिल सकेगा. उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि कोटा जिले में ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के अंतर्गत 25 हजार 111 पालिसी की जा चुकी है. पायलट ने कहा कि कोटा मंडल में डाक सेवाओं को और अधिक सुदृढ बनाने की दृष्टि से गत एक माह पूर्व कोटा में राज्य की स्पीड पोस्ट सेवाओं का हब बना दिया गया है.

उन्होंने क्षेत्रीय प्रधान डाकघर में एटीएम की सेवाएं भी शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

Advertisement

सचिन पायलट ने कहा कि देश के डाकघरों में महात्मा गांधी नरेगा के तहत संचालित कार्यो पर नियोजित चार करोड 50 लाख श्रमिकों के खाते शून्य बैलेन्स पर खोले गये. उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे महात्मा गांधी नरेगा कार्यो पर नियोजित श्रमिकों को समय पर भुगतान करें.

उन्होंने कहा कि भारतीय डाक विभाग द्वारा डाकघरों के माध्यम से आमजन को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ साथ आय के स्त्रोत बढाने के भी प्रयास किये जा रहे है. जिसके तहत देश के डाकघरों में 23 करोड बचत खाते खोले जा चुके है.

उन्होंने कहा कि देश में ‘प्रोजेक्ट ऐरो- डाकघर आम आदमी का विश्वपट’ योजना के तहत देश के 1500 डाकघरों को चयनित किया गया है. जिसमें राजस्थान के 131 डाकघरों का चतुर्थ चरण तक प्रोजेक्ट ऐरों के तहत कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा इस योजना के पंचम चरण में राजस्थान सर्किल के 294 डाकघरों का चयन किया गया है.

Advertisement
Advertisement