आज ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में दिखेगा ऱफ्तार का रोमांच. दोपहर 3 बजे यहां फार्मूला वन का फाइनल रेस शुरू होगी.
फॉमूर्ला वन रेस में 12 टीमों के 23 प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं. यहां पर 320 किलोमीटर की रफ्तार से कारें दौड़ने को बेताब दिखाई देंगी. करीब सवा पांच किलोमीटर का एक लैप डेढ़ मिनट से भी कम समय में पूरा होगा.
भारत के पहले एफ 1 ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन यहां पहली बार फर्राटा भरेंगे. उम्मीद की जा रही है कि एक लाख से भी ज्यादा लोग स्पीड की इस सबसे बड़ी जंग में अपनी टीमों की हौसलाअफजाई करने के लिए मौजूद होंगे. करीब साढ़े चार बजे ये रेस खत्म हो जाएगी.
इससे पहले शनिवार को फॉर्मूला-1 रेस का क्वालिफाइंग राउंड पूरा हुआ. रेड बुल के सेबास्टियन वेट्टल ने पोल पोजिशन हासिल की. वहीं फाइनल में सहारा फोर्स इंडिया के महारथी एड्रिन सुतिल रेस के लिए आठवें नंबर से शुरुआत करेंगे. भारत के नारायण कार्तिकेयन आखिरी स्थान से रेस की बाजी लगाएंगे.
आज के इस महारेस में कई नामी-गिरामी हस्तियां भी शिरकत करेंगी. सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल तो आएंगे ही लेकिन सबसे बड़ा आकर्षण होगा मशहूर अमेरिकी पॉप गायिका लेडी गागा का परफार्मेंस.