scorecardresearch
 

कृष्‍णा-खार की मुलाकात, आतंकवाद पर बात

विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने रविवार को टोक्‍यो में पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार से मुलाकात की. इस दौरान कृष्णा ने 26/11 में पाकिस्तान की भूमिका के बारे अबु जिंदाल द्वारा किए गए खुलासों पर चर्चा की और मुम्बई हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बनाया.

Advertisement
X
एसएम कृष्‍णा और हिना रब्‍बानी खार
एसएम कृष्‍णा और हिना रब्‍बानी खार

विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने रविवार को टोक्‍यो में पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार से मुलाकात की. इस दौरान कृष्णा ने 26/11 में पाकिस्तान की भूमिका के बारे अबु जिंदाल द्वारा किए गए खुलासों पर चर्चा की और मुम्बई हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बनाया.

Advertisement

कृष्णा और खार की मुलाकात टोक्यो में अफगानिस्तान पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के इतर मौके पर हुई. कृष्णा ने जिंदाल के खुलासों का जिक्र करते हुए कहा कि इससे वर्ष 2008 के मुम्बई हमले में पाकिस्तान की भूमिका को लेकर, एक अन्य साजिशकर्ता डेविड हेडली के दावों की भी पुष्टि होती है, जो फिलहाल अमेरिका की हिरासत में है.

Advertisement
Advertisement