पाकिस्तान में महिलाओं और बच्चों के लिये बनी पहली हेल्पलाइन के आंकड़े बताते हैं कि इस साल देशभर में कुल 1195 महिलाओं की हत्या की गयी जबकि उनके खिलाफ हिंसा के करीब 5000 मामले सामने आये.
हेल्पलाइन चलाने वाले मददगार ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा के खात्मे के लिये मनाये जा रहे अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर यह आंकड़े जारी किये हैं.
मददगार परियोजना के समन्वयक जिया अहमद अवान ने कहा, ‘महिलाओं के खिलाफ हिंसा की बढ़ती घटनायें हमारे समाज के चेहरे पर एक दाग है और वह पाकिस्तान में महिलाओं को सशक्त करने तथा उन्हें समान अधिकार दिलाने के प्रयास में बाधा डाल रहा है.’ उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनायें शारीरिक यौन अथवा मानसिक चोट पहुंचाने वाली हैं चाहे वह सार्वजनिक हों अथवा व्यक्तिगत.
अवान ने कहा, ‘महिलाओं के साथ र्दुव्यवहार खत्म करने के लिये हर स्तर पर गंभीर प्रयास की जरूरत है. पाकिस्तान ही नहीं दुनियाभर में महिलायें बलात्कार घरेलू हिंसा और अन्य तरह की हिंसा का शिकार हो रही हैं.’