scorecardresearch
 

आतंकियों को दंडित किया जाना चाहिए: मनमोहन

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि भारत के खिलाफ आतंकवाद फैलाने वालों को दंडित किया जाना चाहिए.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि भारत के खिलाफ आतंकवाद फैलाने वालों को दंडित किया जाना चाहिए.

Advertisement

मनमोहन सिंह ने यह बात ऐसे समय में कही है, जब अमेरिका ने मुम्बई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा सरगना हाफिज सईद पर एक करोड़ डॉलर इनाम के घोषणा की है.

यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के भारत दौरे में वह इस मुद्दे को उठाएंगे, मनमोहन सिंह ने कहा, 'जो भी लोग हमारे देश के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.'

प्रधानमंत्री दिल्‍ली में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से बात कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement