scorecardresearch
 

भारत को युद्ध के लिए उकसा रहा है चीन

चीन कई तरह की समस्याओं से जूझ रहा है. वहां लोगों में असंतोष है और इन सबसे निजात पाने के लिए चीन की नजर है भारत पर. रॉ की खुफिया जानकारी कहती है कि चीन का नया दांव भारत को उकसाने का है ताकि विवाद बढ़े.

Advertisement
X

चीन कई तरह की समस्याओं से जूझ रहा है. वहां लोगों में असंतोष है और इन सबसे निजात पाने के लिए चीन की नजर है भारत पर. रॉ की खुफिया जानकारी कहती है कि चीन का नया दांव भारत को उकसाने का है ताकि विवाद बढ़े.

Advertisement

भारत के खिलाफ चीन की इस नई चाल के पीछे चीनी सरकार का अपना सियासी फायदा है और वो भारत को हर हाल में इस चक्रव्यूह में फंसाने की कोशिश कर रहा है. भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ द्वारा सरकार को भेजी एक गोपनीय रिपोर्ट के मुताबिक चीन भारत को टकराव के लिए उकसाने की कोशिश में है.

नोट के मुताबिक चीनी सरकार अपनी घरेलू परेशानी से ध्यान बंटाने के लिए सरहद पर ऐसी हरकतें कर सकती है जिससे भारत के साथ टकराव की नौबत आए. ये खबर भारत के लिए चिंता की बात है. इसलिए रॉ के इस नोट पर प्रधानमंत्री, सुरक्षा एजेंसियों और फौज के वरिष्ठ अफसरों के बीच चर्चा हुई. दरअसल 2012 में चीनी नेतृत्व में बदलाव के आसार हैं और लोग सरकार के काम से असंतुष्ट हैं. इसलिए भारत चीन संबंधों के टकराव की खबरें जानबूझ कर उछाली जा रही हैं.

Advertisement

बेशक ये रणनीति चीन की है. वो अपने सियासत के लिए दोनों देशों के संबंधों को भुनाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन भारत को हर हाल में चीन से सावधान रहने जरूरत है.

Advertisement
Advertisement