तिहाड़ जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी ने आरोप लगाया है कि दो साथी कैदियों ने जेल में उसका यौन उत्पीड़न किया तथा एक अदालत के निर्देश के बाद इस मामले में एक मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि तिहाड़ जेल नम्बर पांच में बंद 32 वर्षीय पीड़ित ने दावा किया कि गत मई में उसकी एक जेल अधिकारी के साथ बहस हुई थी. उसने आरोप लगाया कि एक कैदी और अधिकारी ने उससे राशि की मांग की और जब उसने इससे इनकार किया जो उसे धमकी दी गई.
कैदी ने आरोप लगाया कि उसे एक बैरक में ले जाया गया जहां उसके कपड़े खोलकर पिटायी की गई. उसने आरोप लगाया कि पुरुष कैदियों ने उसका यौन उत्पीड़न किया.
मामला उस समय प्रकाश में आया जब उसे एक अदालत में पेश किया गया जहां उसने यह आरोप लगाये. अदालत के निर्देश पर पुलिस ने उसकी चिकित्सकीय जांच करायी.
तिहाड़ जेल के एक प्रवक्ता ने कहा कि चिकित्सकीय जांच में कैदी के यौन उत्पीड़न की पुष्टि नहीं हुई. मामला तीन दिन पहले दर्ज किया गया. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.