दिल्ली की एक अदालत द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को एक फर्जी हथियार विक्रेता से रिश्वत लेने का दोषी ठहराए जाने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर हमले करते हुए शुक्रवार को कहा कि उसे आत्ममंथन करना चाहिए.
कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने शुक्रवार को कहा, 'दूसरों को नैतिकता के बारे में सलाह देने वाली भाजपा को अपना प्रबंधन देखने की आवश्यकता है. यदि भाजपा में आत्ममंथन की क्षमता है तो उसे ऐसा करने की जरूरत है.'
तिवारी ने कहा, 'गंभीर मामला है कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार दिया गया है. यह भाजपा के लिए बड़ा संदेश है.'