कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर अपने बयान से सबको चौंका दिया है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वक्त आ चुका है उनकी उम्र के राजनेताओं को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए.
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैं सोचता हूं कि मेरी उम्र के राजनेताओं को राजनीति से रिटायर हो जाना चाहिए और युवाओं को आगे आकर राजनीति की बागडोर संभालनी चाहिए.'
कांग्रेस महासचिव ने ये बातें अपने पुत्र जयवर्धन की दूसरी यात्रा के समापन समारोह पर कहीं.
हालांकि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा है कि वह विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन यदि पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट दिया, तो वह इस आदेश का पालन अवश्य करेंगे.
इसके साथ उन्होंने अपने पुत्र के राजनीतिक भविष्य पर से भी पर्दा उठा दिया. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी जयवर्धन को टिकट देती है तो वे अवश्य ही 2013 में मध्यप्रदेश से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.