श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा थकान के कारण काउंटी क्रिकेट क्लब मिडिलसेक्स की ओर से इस सत्र में फ्रेंड्स लाइफ ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे.
पिछले वर्ष मलिंगा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह अपने आप को सीमित ओवरों के खेल तक सीमित कर लिया था. मलिंगा ने हाल में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण में मुंबई इंडियंस टीम की ओर से खेलने के बाद घुटने और पीठ में ऐठन की शिकायत की है.
फ्रेंड्स लाइफ ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता में मलिंगा को मिडिलसेक्स की ओर से सात मैच खेलने थे. वेबसाइट 'यूरो स्पोर्ट डॉट कॉम' ने क्लब के प्रबंध निदेशक अंगस फ्रेजर के हवाले से लिखा है, 'स्वाभाविक रूप से हम मलिंगा के मिडिलसेक्स की ओर से इस सत्र में इस प्रतियोगिता में नहीं खेलने से निराश हैं.'