scorecardresearch
 

आज के युवाओं को नहीं मालूम पहले विश्वयुद्ध की तारीखें

एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि ब्रिटेन के लगभग दो तिहाई युवा यह विश्वास के साथ नहीं कह सकते कि पहला विश्वयुद्ध 1918 में खत्म हो गया था.

Advertisement
X
ब्रिटेन के युवा
ब्रिटेन के युवा

ब्रिटेन में किए गए एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि ब्रिटेन के लगभग दो तिहाई युवा यह विश्वास के साथ नहीं कह सकते कि पहला विश्वयुद्ध 1918 में खत्म हो गया था.

Advertisement

डेली मेल की खबर के अनुसार, सर्वेक्षण में लिए गए वोटों के नतीजों में पाया गया कि 16-24 वर्ष की उम्रसीमा के 54 प्रतिशत लोग यह नहीं जानते थे कि पहला विश्वयुद्ध 1914 में शुरू हुआ था.

इस सर्वेक्षण में 2,998 लोगों ने भाग लिया. लोगों से जब ‘रिमेंबरेंस डे’ (स्मरण दिवस) के बारे में पूछा गया तो युवाओं ने सोचा कि यह 1815 में लड़े गए वाटरलू युद्ध की बात हो रही है.

हालांकि 16-24 वर्ष के आयु समूह वाले 46 प्रतिशत लोगों ने इसका जवाब दिया कि जब पहला विश्वयुद्ध शुरू हुआ था. 40 प्रतिशत ही जानते थे कि यह वह दिन है जब पहला विश्वयुद्ध खत्म हुआ था.

मार्केट रिसर्च एजेंसी यूगव ने जब लोगों से विश्वयुद्ध के बारे में पूछा तो लोगों ने इसकी शुरुआत के बारे में वर्ष 1800 और वर्ष 1950 जैसे जवाब दिए. उन्होंने इस लड़ाई के खत्म होने के लिए वर्ष 1910 और वर्ष 1960 जैसे जवाब दिए.

Advertisement

तीन में से एक व्यक्ति इस युद्ध की शुरू होने का वर्ष नहीं बता पाया. इस बारे में सबसे ज्यादा जागरूक 60 वर्ष से ज्यादा आयु समूह के लोग थे. इस सर्वेक्षण में पाया गया कि ब्रिटेन के किशोर पिछली पीढ़ियों के मुकाबले अपने इतिहास में कम रूचि रखते हैं. इनमें से महज 48 प्रतिशत किशोर ही स्थानीय युद्ध स्मारक पर जाया करते हैं जबकि सभी आयु समूहों के कुल 59 प्रतिशत लोग ऐसा करते हैं.

डेली मेल के अनुसार, ब्रिटिश फ्यूचर के द्वारा आयोजित इस सर्वेक्षण ने दर्शाया है कि हमारे देश का युवा अपने इतिहास के बारे में कितने अज्ञानी हैं और इस अज्ञान में वे अकेले शामिल नहीं हैं.

ब्रिटिश फ्यूचर के निदेशक सुंदर कटवाला ने कहा, ‘हमने पाया है कि सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि उनके मां बाप भी पहले विश्वयुद्ध के बारे में कुछ मूल बातें तक नहीं जानते हैं. वे केन्या और भारत से आए उन हजारों सैनिकों के बारे में नहीं जानते जिन्होंने ब्रिटेन के लिए लड़ाई लड़ी. यहां तक कि वे युद्ध की शुरुआत का वर्ष तक नहीं जानते.’

उन्होंने कहा, ‘युद्ध की शताब्दी स्कूलों और संग्रहालयों के लिए एक बड़ा अवसर है कि वे हमारे बच्चों और हर उम्र के अन्य लोगों हमारे राष्ट्रीय इतिहास के बारे में जानने में मदद करें.’ प्रथम विश्वयुद्ध 28 जुलाई 1914 में शुरू हुआ था और यह 11 नवंबर 1918 तक चला था.

Advertisement
Advertisement